केबी कॉलेज एनएसएस स्वयंसेवकों तथा कथारा ओपी पुलिस की पहल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया-फुसरो मुख्य मार्ग पर कथारा मुख्य चौक पर 8 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत लगभग आधा दर्जन दोपहिया वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया तथा बगैर हेलमेट पहने कई वाहन चालकों को माला पहनाकर व् चेतावनी देकर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज बेरमो राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कथारा ओपी पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कथारा मुख्य चौक पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार और कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति के संयुक्त नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने जागरूकता के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने व दुर्घटनाओं को रोकने पर जोर दिया। कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया की संदेश परवाह थीम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संदेश परवाह थीम का अर्थ सड़क पर हर किसी के जीवन की परवाह करना है। यह थीम न केवल सड़क को सुरक्षित बनाने पर जोर देती है, बल्कि नागरिकों को एक दूसरे के जीवन को सुरक्षित रखने की प्रेरणा भी देती है।
इस अवसर पर ओपी पुलिस की ओर से दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट व माला पहना कर जागरूक किया गया। यहां संयुक्त टीम द्वारा हेलमेट नहीं पहनने वाले नागरिकों को फुल माला पहनाया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में भाग लेने और इस मुहिम को सफ़ल बनाने की अपील की गई। कहा गया कि आपकी छोटी सी परवाह किसी का जीवन बचा सकती है।
जागरूकता अभियान के दौरान एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन के माध्यम से हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, ओवर स्पीडिंग, ओवरटेक से बचने, वाहन चलाते समय ट्रैफिक लाइट देखकर चलने, जेबरा क्रॉसिंग पर गति कम रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने, थकावट में आराम कर वाहन चलाने, गति सीमा के अंदर वाहन चलाने, वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास आदि आधारित संदेश देने का कार्य किया।
संदेश देने वाले स्वयं सेवकों में सुमीत कुमार सिंह, जागृति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, तनीषा कुमारी, संजना कुमारी, आंचल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, रक्षा कुमारी साव, युवांशी कुमारी, सुधांशु कुमार, तस्लीम अख्तर, मो. दिलबर, तनीषा प्रवीण, पीयूष कुमार मंडल, अमरदीप सिंह, अविनाश कुमार, रोशन कुमार, मलिक राम, विकास केवट, अभिषेक, विकास कुमार, जमाल, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे। सड़क सुरक्षा जागरूकता मुहिम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय समेत कथारा ओपी पुलिस कर्मी आदि उपस्थित थे।
27 total views, 27 views today