विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता अभियान समापन सह सम्मान समारोह

स्वच्छता एक सोच को अपने व्यवहारिक जीवन में अपनाने की जरूरत- उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विश्व शौचालय दिवस (Toilet day) जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) का समापन सह सम्मान समारोह 19 नवंबर को बोकारो उपायुक्त (Deputy Commissioner)  राजेश सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता की पूजा होती है । स्वछता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौधिक हर तरीके से स्वस्थ बनाता है। पूरे राष्ट्र का सपना है कि सभी के घरों में शौचालय हो और सभी लोग इसका प्रयोग करें। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छे कार्य हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों को सराहा।
उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब सबकी सामूहिक भागीदारी होगी। क्योंकि स्वच्छता एक सोच के साथ साथ अपने व्यवहारिक जीवन में भी अपनाने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि विश्व शौचालय दिवस के आलोक में 12 से 19 नवंबर तक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 12 नवंबर को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 13 नवंबर को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। 14 नवंबर को स्वयं का शौचालय स्वयं से रंग रोगन अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत स्वच्छता ग्राही, जलसहिया, स्वयंसेवकों के माध्यम से स्वयं का शौचालय स्वयं से रंग रोगन हेतु प्रेरित किया गया। इसके अंतर्गत स्वच्छता आधारित संदेश स्लोगन एवं पेंटिंग कर अपने शौचालय को सुंदर बनाने का कार्य किया गया। 15 नवंबर को अपना शौचालय स्वयं से साफ सफाई के तहत ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि अपने शौचालय की साफ सफाई करें। 16 नवंबर को रिट्रोफिटिंग एवं शौचालय के भरे हुए गड्ढे को खाली करने का अभियान चलाया गया। 17 नवंबर को सेल्फी विथ टॉयलेट का आयोजन किया गया जिसके तहत ग्रामीणों एवं कर्मियों ने शौचालय के साथ सेल्फी क्लिक कर जिला प्रशासन को भेजा।
*उपायुक्त ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि, कर्मी वालंटियर एवं ग्रामीणों को सम्मानित किया*
विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनप्रतिनिधि, कर्मी वालंटियर एवं ग्रामीणों को उपायुक्त सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें बेरमो प्रखंड के हद में बोरिया दक्षिणी पंचायत के मुखिया घनश्याम प्रसाद को सम्मानित किया गया। इनके द्वारा लाभुकों को प्रेरित कर 105 शौचालयों का रंग रोगन एवं शौचालयों के साफ-सफाई कर सजावट कराया गया था। वहीं गोमियां प्रखंड के हद में कुंदा पंचायत की जलसहिया सरिता देवी, जलसहिया को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन्होंने शौचालय में रंग रोगन हेतु लाभुकों को प्रेरित किया। इसके आलावा सुदामा कुमार रवानी, स्वच्छताग्राही, पंचायत तरंगा प्रखंड चंद्रपुरा को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस पर शौचालय का रखरखाव रंग रोगन, हैंडवास करवाया एवं साबुन से हैंड वॉश कराने हेतु प्रेरित करने को लेकर सम्मानित किया गया। वहीं आमजनों द्वारा बेहतर कार्य के लिए मालती देवी पंचायत जरीडीह पूर्वी प्रखंड बेरमो को सम्मानित किया गया। इनके द्वारा अपने शौचालय के लिए लीज पिट की मरम्मती खुद से की गई जिसके लिए सम्मानित किया गया। काशीनाथ महतो, सिंहपुर पंचायत प्रखंड कसमार को अपने शौचालय का रंग रोगन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। पिंकी झा सरदहा पंचायत प्रखंड चास इनके द्वारा अपने शौचालय का रंग रोगन बहुत ही बढ़िया ढंग से किया गया जिसके लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संजय प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट रामप्रवेश राम, यूनिसेफ के समन्वयक घनश्याम शाह, एसबीएम के राहुल केसरी सहित अन्य उपस्थित थे।

 257 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *