केबी कॉलेज एनएसएस द्वारा मध्य विद्यालय गांधीनगर में जागरूकता अभियान

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र में पॉक्सो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को बढ़ती यौन अपराधों से संरक्षण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में 19 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना, के बी कॉलेज बेरमो ने राजकीय मध्य विद्यालय गांधी नगर बेरमो में जागरूकता अभियान चलाया। कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण के संरक्षण और कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के अगुवाई में बढ़ती यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण देने हेतु स्वयं सेवकों की मदद से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्रा समेत स्कूल के सभी संबंधित हितधारकों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पॉक्सो कानून, 2012 के दायरे में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ किसी भी तरह का यौन व्यवहार शामिल है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों के उत्पीड़न होने पर पॉक्सो कानून के तहत तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान अधिनियम में किया गया है।

इस अधिनियम में नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न, शोषण, पोनोग्राफी जैसे यौन अपराधों व छेड़छाड़ के मामलों में कारवाई हेतु अलग अलग अपराध के लिए अलग अलग सजा निर्धारित किए गए हैं। इस अवसर पर एनएसएस स्वयं सेवकों ने पोस्टर, स्लोगन, भाषण, निबंध के माध्यम से पॉक्सो कानून का संदेश दिया और बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक होने से सुरक्षित बचपन सुरक्षित राष्ट्र का संदेश का प्रचार प्रसार किया।

इस अवसर पर बच्चों की सुरक्षा हेतु टॉल फ्री नंबर 1098 एवं 112 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। चुप्पी तोड़ने की बात जागरूकता के माध्यम से रखी गई। कठोर कानून पॉक्सो पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। पॉक्सो रूल 2020 पर भी चर्चा किया गया और स्कूल के छात्र छात्रा समेत शिक्षक, कर्मियों व् हितधारकों को पॉक्सो अधिनियम के सभी बारीकियों को समझाया गया।

मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वयं सेवकों में सुमीत कुमार सिंह, पीयूष कुमार मंडल, तस्लीम अख्तर, मो. दिलबर, तनीषा प्रवीण, युवांशी कुमारी, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार, शिक्षक कल्याणी कुमारी, अहिल्या कुंभकार आदि उपस्थित थे।

 41 total views,  41 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *