प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सहयोगिनी संस्था बोकारो के सौजन्य से 24 फरवरी को जरीडीह प्रखंड के तांतरी उत्तरी पंचायत में बाल विवाह, बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी के विरुद्ध रहिवासियों को जागरूक किया गया।
सहयोगिनी संस्था की फील्ड मोबिलाइजर अंजू देवी ने तांतरी उत्तरी पंचायत के मुखिया गिरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में कई मुहल्ले में संस्था के बैनर के जरिए प्रचार-प्रसार किया। साथ ही पंचायत से लेकर राज्य,देश स्तर पर बाल विवाह, बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी मुक्त किए जाने की शपथ दिलाया गया। मौके पर पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य सहित मीना देवी, मालती देवी, कुंती देवी, मनोज रविदास, सुरेश महतो आदि दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
135 total views, 1 views today