एस.पी.सक्सेना/बोकारो। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Bokaro Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देश पर 16 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा समिति तथा सरस्वती विद्या मंदिर, कुर्मीडीह बोकारो में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित जागरूकता शिविर में अधिवक्ता प्रीति, मृत्युंजय कुमार लायक, आलिया प्रवीण एवं सुनील कुमार द्वारा उपस्थित छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
साथ ही इस के अवसर पर मंडलकारा चास में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कर कैदियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई। उक्त जानकारी बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा ने दिया।
उन्होंने बताया कि बोकारो जिले के चास एवं पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरा लीगल वालंटियरों द्वारा मोबाइल वैन के साथ घर-घर घूम कर नागरिकों को संविधान द्वारा उनको प्रदत्त कानूनी सहायता, उनको पाने के तरीके, आदि।
मूल अधिकारों सहित अन्य अधिकार, कर्तव्य, नालसा एवं झालसा द्वारा उनकी सहायता हेतु प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ हीं यहां प्रचार पर्ची का भी वितरण किया गया। जागरूकता शिविरों में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today