रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो में विश्व किडनी दिवस के अवसर पर 13 मार्च को जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया। जागरूकता मैराथन बोकारो एयरपोर्ट से शुरू होकर सेक्टर वन के राम मंदिर तक गई।
इस आयोजन का उद्देश्य आमजनों को किडनी से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। इस पहल का नेतृत्व आरएनबी हॉस्पिटल और पाल आई रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने किया, जिसमें प्रमुख रूप से नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ मुक्तेश्वर रजक शामिल रहे।
इस अवसर पर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रजक ने आम जन को संबोधित करते हुए बताया कि डायबिटीज और हाई बीपी के मरीजों को अपनी किडनी की नियमित जांच करानी चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अधिक मात्रा में अल्कोहल और अंग्रेजी दवाओं का सेवन किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाना आवश्यक है।
इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें किडनी से संबंधित मरीजों की जांच और उपचार किया गया। वहीं मैराथन में आरएनबी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ-साथ वैसे किडनी मरीज भी शामिल हुए जो इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके थे। यह आयोजन न केवल एक दौड़ था, बल्कि किडनी रोगों से बचाव का संदेश देने वाली एक महत्वपूर्ण पहल थी, जिसने रहिवासियों को अपनी सेहत के प्रति जागरूक किया।
27 total views, 27 views today