उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया पुरुस्कार वितरण समारोह

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उच्च विद्यालय मे बीते गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर उसमे विजय प्रतिभागियों के बीच परितोषिक वितरण किये जाने के लिए 3 फ़रवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय इंडियन बैंक शाखा के प्रबंधक अभिषेक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार थे। गणतंत्र दिवस पर आयोजित बिस्कुट रेस मे अनुज सोनी, कल्पना, सुहानी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे थे। इसी तरह चम्मच रेस में मीना, सुहानी, हिना, सुई-धागा प्रतियोगिता मे मोहिनी, अंजलि, मानवी, बोतल रेस (पुरुष वर्ग में) पीयूष, जयप्रकाश, राकेश, बोतल रेस लड़कियों मे खुशी, कुमकुम, मानवी, माइंड गेम मे अंजलि, आफरीन सब्बा, आकृति, आट्टा फूँक मे सोनाली, हिना, मंगला, चोटी रेस मे कविता, मधु, मोहिनी, मेढक रेस मे मानव दत्ता, नैतिक कुमार, रणवीर, बेलून फोड़ मे संजना, मधु, संध्या, निशा, वाइड गेम मे माही कुमारी, सोनाली, खुशी, घड़ा फोड़ प्रतियोगिता मे शिक्षिका सुषमा कुमारी, शिक्षक अंकित कुमार आदि, गणित रेस मे अंजलि, कोमल, गौरव आदि ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया था।

सभी विजय प्रतिभागियों को आगंतुक अतिथियों के हाथो मैडल पहनाकर पारितोषिक दिया गया। शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, गौरीनाथ कपरदार, स्थानीय पत्रकार अजीत कुमार जायसवाल के हाथो आयोजन को सफल बनाने के लिये प्रधानाध्यापिका निभा आइंद को सम्मानित किया गया। समस्त पारितोषिक एवं मैडल इंडियन बैंक अंगवाली शाखा के सौजन्य से प्रदान किये गये। मौके पर शिक्षक अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार महतो, प्रकाश कुमार दास, सुमित्रा सोरेन, संगीता हेम्ब्रम, लिपिक आशा कुमारी, आदेशपाल सोनू यादव, अरविंद कुमार, बैंक कर्मी अंगद रजवार, ग्रामीण मिथिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

 

 39 total views,  39 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *