रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका प्रांगण में 31 जनवरी को राज्य स्तरीय पं. गौरी शंकर ओझा पर्यावरण-मित्र पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा यह पुरस्कार विगत 17 वर्षों से हर वर्ष संस्थान के संस्थापक पं. गौरी शंकर ओझा की पुण्यस्मृति में ऐसे व्यक्ति को प्रदान किया जाता है, जो पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पूरे राज्य भर में उत्कृष्ट कार्य कर रहे होते हैं। इस वर्ष यह पुरस्कार साहिबगंज के रहने वाले पर्यावरणविद प्रवीर कुमार को संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
इसके साथ ही राज्य स्तरीय पं. गौरी शंकर ओझा जल-मित्र पुरस्कार भी प्रदान किया गया, जो बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल रहिवासी पर्यावरणविद गुलाब चंद प्रजापति को दिया गया।
इस समारोह में मुख्य आकर्षण प्रवीर कुमार तथा अतिथियों में बोकारो महिला कॉलेज के प्रोफेसर शशि शेखर पाठक, पर्यावरणविद अंजनी कुमार सिन्हा, संरक्षक संजय कुमार चौबे, अधिवक्ता अन्नू मिश्र, दिव्या पांडेय, ललन कुमार निषाद , आचार्य रामेंद्रानंद अवधूत आदि ने अपना बहुमूल्य पर्यावरणीय संरक्षण संबंधी विचार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पांडेय, संचालन महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ और धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने किया। मौके पर पर्यावरण प्रहरी अखिलेश ओझा, रमण ठाकुर, वैद्य गणेश साव, विजय गुप्ता, बबलू पांडेय, विजय त्रिपाठी, गोलू, मृणाल चौबे, वीरेंद्र चौबे, गौरी शंकर सिंह, कंचन शर्मा, मिली चौबे, रेखा दुबे, लक्षण शर्मा, नीरज सिंहा, प्रोफेसर गणेश सिंह, प्रोफेसर योगेंद्र प्रसाद, तुलसी दास, संतोष कुमार, स्नेहा, मधु, खुशी, अंजली, कंचन, खुशबू, ज्योति सहित कई छात्राओं ने भी भाग लिया।
25 total views, 25 views today