मध्य विद्यालय राजापाकर में सफल प्रतियोगियों के बीच पुरस्कार वितरण

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। कोविड-19 के दिशा निर्देश का पालन करते हुए 4 अप्रैल को आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर परिसर में शैक्षणिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था आदर्श तरुण फाउंडेशन बसंतपुर द्वारा वर्ग 8 9 एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं की विगत 7 फरवरी एवं 7 मार्च को ली गई प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।
फाउंडेशन के निदेशक अमर कुमार सिंह (Amar kumar singh) संयोजक विजय वर्मा के दिशा निर्देश में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ग आठ के सतीश कुमार ने प्रथम, रंजन कुमार ने द्वितीय एवं दुर्गेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वर्ग नवम् में प्रथम स्थान अंजली राय, द्वितीय स्थान अमन कुमार यादव व तृतीय स्थान दीपक कुमार ने हासिल किया। जबकि दशम वर्ग की प्रीति कुमारी ने प्रथम स्थान, अंकित कुमार ने द्वितीय व कुंदन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च विद्यालय राजापाकर के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामसरीख प्रसाद सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश्वर प्रसाद, आदर्श मध्य विद्यालय राजापाकर के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, पोखरैरा माध्यमिक विद्यालय के राजेश कुमार, देवेंद्र सिंह, सी एन सिंह, मधुरंजन वर्मा, डॉ अकल राम, सत्य प्रकाश सिंह, अमरनाथ चौहान, अमरेश कुमार, जितेंद्र वर्मा, गुड्डू कुमार, कुणाल वर्मा, अजय कुमार, प्रवीण कुमार के हाथों बच्चों को प्रशस्ति पत्र सहित मेडल, बैग, किताबें, कलम, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स प्रदान किए गए। वहीं अतिथियों को शाॅल देकर सम्मानित किया गया। संचालन विजय वर्मा एवं सुबोध कुमार ने किया।

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *