राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल के विभिन्न विद्यालयों से कंजकिरो की ओर जा रही स्कूली बच्चों से भरा सवारी ऑटो 23 जनवरी को गोविंदपुर कॉलोनी समीप मुख्य सड़क में एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार लगभग 11 छात्र-छात्रा के आलावे ऑटो व् बाइक चालक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार सभी घायलों का इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल में करवाया गया। वही घटना में तीन बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु बीजीएच बोकारो अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना 23 जनवरी की दोपहर लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रूपेन्द्र कुमार राणा सहित पुलिस अवर निरीक्षक मुस्ताक खान, पीएसआई विक्रांत मुंडा, अमित सिंह, बैजून मरांडी आदि दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे एवं घायल सभी बच्चों को कॉलोनीवासियों के सहयोग से अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाया।
साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ऑटो तथा बाइक को जप्त कर थाना ले गये। घायल सभी बच्चे बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड उपरघाट के कंजकिरो व् काछो पंचायत के शिशु टोला, कोरिया बेड़ा, गवारडीह, कंजकिरो मोड़ के रहने वाले बताये जा रहे है। जिनका उम्र 5 से 13 वर्ष के बीच बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में घायल ऑटो चालक कारू रजक ने बताया कि उसके ऑटो में कुल 16 बच्चे सवार थे। 11 बच्चा संत पॉल मॉर्डन स्कूल के, दो बच्चे कर्मल स्कूल के तथा तीन बच्चे इंडियन स्कूल ऑफ लार्निग के थे।
विद्यालय में छुट्टी होने के बाद सभी बच्चों को लेकर कंजकिरो की ओर जा रहे थे, इसी बीच गोविंदपुर कॉलोनी से निकल कर एक तेज गति बाइक ऑटो के सामने आ गया, जिसे बचाने को लेकर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई।
जिसमें सवार हर्ष राज तुरी (6 वर्ष), खुशी कुमारी (6 वर्ष), वंशिका कुमारी (12 वर्ष), निखिल कुमार (12 वर्ष), प्रतीक पटेल (5 वर्ष), कुशल अग्रवाल (8 वर्ष), राहुल महतो (11 वर्ष), खुशबू कुमारी (8 वर्ष), सूचित कुमार (10 वर्ष), प्रमोद अग्रवाल (9 वर्ष), बंटी कुमार (11 वर्ष) आदि बच्चे घायल है।
126 total views, 1 views today