प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। सड़क पर चलते चलते अचानक ऑटो का टायर फटने से 48 वर्षीय ऑटो चालक की मौत हो गयी। घटना 11 अप्रैल की बतायी जा रही है। घटना के बाद गोमिया पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया-कथारा मुख्य मार्ग पर हजारी मोड़ भारत पेट्रोलियम के समीप 11 अप्रैल को गोमिया से कथारा की ओर ऑटो संख्या-JH-02Z/6026 जा रही थी, तभी ऑटो कि टायर अचानक फट गया। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई और घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय मृतक संजय साव मूल रूप से हजारीबाग जिला के हद में बरही का रहने वाला था। आजीविका चलाने के लिए कथारा ओपी क्षेत्र के चार नंबर में रहकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मृतक के दो पुत्र हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया थाना की पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। वही घटनास्थल पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
121 total views, 2 views today