प्रहरी संवाददाता/मुंबई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 10 दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन गेट नं 1, सीप्ज सेज, एमआईडीसी सेंट्रल रोड, अंधेरी पूर्व में किया गया है। 22 से 31 मई 2023 तक चलने वाले इस शिविर का उद्घघाटन आईएएस, क्षेत्रीय विकास आयुक्त, श्याम जगन्नाथन के हाथों होगा।
रक्तदान शिविर के उद्घघाटन समारोह में भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की कई हस्तियों के आने की संभावनाएं हैं। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से जुड़े रंजीत राऊल ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार (Indian Government) द्वारा जारी “हर काम देश के नाम” के तर्ज पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 10 दिवसीय मेगा रक्तदान शिविर के आयोजन किया गया है। इसके लिए सीप्ज़ प्राधिकरण द्वारा पिकअप और ड्रॉप सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
सेंट्रल लाइन के लोगों के लिए कांजुरमार्ग स्टेशन और वेस्टर्न लाइन के यात्रियों के लिए अंधेरी स्टेशन पर वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। रंजीत राऊल ने मुंबईकरों से अपील की है कि इस शिविर में हिस्सा लेकर इसकी गरिमा को बढ़ाएं।
262 total views, 1 views today