मेला के मंच पर नुक्कड़ नाटक का मंचन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में 2 दिसंबर को जीविका दीदियों ने शराब बंदी एवं दहेज प्रथा पर आधारित जागरूकता गीत प्रस्तुत की। जीविका दीदियों की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। यहां सतत जीवकोपार्जन योजना के उद्देश्य, बाल विवाह एवं स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जीविका, दिघवारा प्रखंड की ओर से हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर उपरोक्त जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस मंच से जीविका दीदियों ने सतत जीवकोपार्जन योजना के उद्देश्य, बाल विवाह एवं स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। वहीं शराब बंदी एवं दहेज प्रथा पर आधारित जागरूकता गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित श्रोताओं एवं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मौके पर जीविका दीदियों ने सोनपुर मेला के महत्व को बताते हुए लोकगीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार ने किया।
जबकि जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिमा कुमारी, रानी गुप्ता, माला देवी, संगीता कुमारी, रीता देवी, किरण कुमारी, फूला कुमारी, पुष्पांजलि देवी, स्मिता देवी, रेनू देवी, साक्षी कुमारी, पंकज कुमार ठाकुर, महेश कुमार चौधरी, अरविंद कुमार यादव, सुजीत कुमार चांद आदि ने भाग लिया। मंच का संचालन जीविका की क्षेत्रीय समन्वयक प्रतिमा कुमारी ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरनाथ राम ने की। कार्यक्रम के पश्चात दर्शकों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
56 total views, 1 views today