जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तकनीकी समिति की बैठक संपन्न
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला में कुल 54 बालू घाट नीलामी के लिये चिन्हित हैं। इनमें से मात्र 4 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है। बार बार प्रयास के बाद भी शेष 50 बालूघाट की निलामी नहीं हो सकी है। तीन-तीन बार नीलामी की आम सूचना का प्रकाशन समाचार पत्रों में भी कराया गय, परंतु किसी भी बीडर द्वारा इन घाटों में रुचि नहीं ली गई।
इन बालू घाटों की नीलामी को क्रियान्वित करने के लिये विभागीय निर्देशानुसार सुरक्षित मूल्य को पुनरीक्षित किया जा रहा है। इसके लिये 6 मार्च को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में उनके जिला मुख्यालय छपरा स्थित कार्यालय कक्ष में तकनीकी समिति की बैठक की गयी। बैठक में तकनीकी समिति ने उपरोक्त सभी 50 बालू घाटों के सुरक्षित मूल्य को पुनरीक्षित करने का निर्णय लिया। सभी घाटों के पुनरीक्षित मूल्य का निर्धारण कर प्रस्ताव अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा जा रहा है।
विभाग से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत पुनरीक्षित सुरक्षित मूल्य के आधार पर फिर से नीलामी की प्रक्रिया की जायेगी।
उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला खनिज विकास पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
84 total views, 1 views today