प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत सचिवालय में 6 जुलाई को उपस्थित बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकारी कर उपस्थित गणमान्य जनों को हतप्रभ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आइकॉनिक विक कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्राओं ने पेंटिंग (चित्रांकन) में भाग लेकर कई चित्र अंकित किये, जिसे प्रतिनिधियों ने खूब प्रशंसा की। मौके पर रोजगार सेवक मो शफीक आलम, अंगवाली दक्षिणी पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, उपमुखिया मोहन मांझी सहित आंगनवाड़ी सेविकाएं, कई वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
270 total views, 2 views today