श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के साथ निकाली गई आकर्षक कलश यात्रा

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली स्थित मड़पवारी मंदिर प्रांगण में 5 मई की रात श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण श्रोता उपस्थित थे।

इसके पहले पूर्वाह्न कुंवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा आकर्षक कलश-यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि बतौर आमंत्रित प्रतिनिधि डॉ रतनलाल मांझी सहित भागवत कथा वाचक श्रद्धेय पंडित परमानंद ठाकुर महाराज सहित आयोजन कमिटी के अध्यक्ष विवेक मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी, सदस्य, श्रद्धालु ग्रामीण युवक, युवती, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे बढ़ चढ़कर यात्रा में भाग लिया।

अपराह्न आचार्य श्रद्धेय दल के आचार्य मनु मिश्रा, अनुज पाठक, अक्षय पाठक द्वारा यहां बेदी पूजन, भागवत पाठ आदि अनुष्ठान संपन्न किए गये।

यहां मुख्य यजमान के तौर पर पीतांबर मिश्रा, पत्नी संगीता मिश्रा आदि विराजमान रहे। देर रात को ब्यास मंच पर विराजमान कथा वाचक श्रद्धेय परमानंद ठाकुर महाराज ने प्रथम दिवस पर श्रीमद भागवत कथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 18 पुराणों में भागवत एक श्रेष्ठ ग्रंथ है।

इसे जीवन में मनुष्य यदि उतार ले तो जन्म की सार्थकता सिद्ध होती है। उन्होंने ख्वाब कि भागवत कथा श्रवण से मनुष्य का समुचित उद्धार हो जाता है। इसलिए कथा का भाव, उसकी वास्तविकता को समझने के जरूरत है।

कोई भी ग्रंथ मनोरंजन का केंद्र नही, जिसे आज के अधिकांश लोग यह समझकर समाज में रहकर भी भटकन भरी जीवन जीने को विवश हो जाते हैं। आज प्रथम दिन वर्षा होने के कारण श्रोताओं की उपस्थिति कम रही। मंच पर महाराज की शिष्या ममता रामानुज वैष्णवी मौजूद थी। वाद्य यंत्रों की झंकार ने आचार्य के संगीतमय कथा से खूब मुखड़ा मिलाया।

 244 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *