प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में कॉलेज की एक छात्रा के अपहरण का प्रयास से संपूर्ण बेरमो अनुमंडल में हड़कंप मच गया है। इस तरह की पहली घटना होने से अभिभावकों और आम रहिवासियों में काफी आक्रोश है।
घटना झब्बू सिंह मेमोरियल कॉलेज फुसरो के कैंपस के बाहर की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को छुट्टी होने के बाद जब छात्राएं कॉलेज से बाहर निकल कर अपने-अपने घर जाने को तैयार थी, तभी एक मनचला एक छात्रा को खींच कर अपनी मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाने का प्रयास करने लगा।
छात्रा एवं अन्य छात्राओं द्वारा शोर मचाए जाने पर कुछ लोग जमा हो गए और अन्य छात्राओं ने भी साहस दिखाते हुए मनचला युवक को पकड़ लिया। छात्राओं ने मनचला युवक की जमकर पिटाई कर दी।कॉलेज की प्राचार्या स्मिति सिन्हा तथा राधा चौधरी भी वहां पहुंच गई।
प्राचार्या ने बेरमो पुलिस को तत्काल इस घटना की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों का ध्यान भटका कर मनचला युवक भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार उसको भगाने में उसका एक साथी भी सहयोग किया, जो मोटरसाइकिल पर उसे भगा कर ले गया। बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा छात्रा और प्राचार्या से मामले की विस्तृत जानकारी लिया।
सूचना पाकर छात्रा के पिता सुभाष नगर निवासी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का अपहरण करने वाले के विरुद्ध वे बेरमो थाना मे मामला दर्ज कराएंगे। छात्रा और प्राचार्या ने अपहरण करने का प्रयास करने वाले मनचला का नाम प्रेम सागर मिश्रा बताया, जो प्रेम सागर राज के नाम से फेसबुक अकाउंट खोले हुए हैं। वह पिछरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
वार्ड पार्षद रश्मि सिंह और भरत वर्मा ने पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया। बेरमो के थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही है।
161 total views, 1 views today