आरोपी के पिता ने थानेदार की कान काट ली
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में गोरौल थाना क्षेत्र के मथुरा गांव गयी पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ना भारी पड़ा। एक आरोपी के पिता ने ओपी प्रभारी की पीछे से कान काटकर घायल कर दिया।
उक्त घटना वैशाली जिला के हद में गोरौल थाना (कटहरा ओपी) क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के मथुरा गांव की बतायी जा रही है, जब बीते 7-8 मई को मध्य रात्रि 1:30 बजे कटहरा थाना की पुलिस कटहरा लूट के एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची। पुलिस टीम पर अपराधी ने हमला बोल दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कटहरा थानाध्यक्ष सोनू कुमार पुलिस टीम के साथ लूटकांड के आरोपी कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने गोरौल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव गई थी। पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त को उसके घर से धर दबोचा।
जैसे ही पुलिस टीम आरोपी कन्हैया कुमार को लेकर वहां से निकल रही थी, तभी कन्हैया के पिता रामनरेश सिंह ने मुख्य दरवाजा को बंद कर दिया और जोर-जोर से हल्ला करने लगे। जिस वजह से आसपास के भी रहिवासी जुट गए। इसी क्रम में रामनरेश सिंह ने थाना प्रभारी सोनू कुमार को पीछे से पकड़ लिया और जोर से उसके कान को काट डाला। जिस वजह से थाना प्रभारी सोनु का आधा कान काट गया।
बताया जाता है कि इस दौरान अभियुक्त कन्हैया और उसके परिवार वालों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट भी किया। इस घटना में घायल होने के बाद पुलिस टीम वहां से भाग खड़ी हुई और घायल थानेदार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस ने वहां से जितेंद्र कुमार, दिलीप सिंह, गोलू कुमारी, छाया सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अभियुक्त कन्हैया और उसके पिता रामनरेश फरार हो गए।
इस मामले में गोरौल थाने में आईपीसी की एक दर्जन धाराओं के साथ अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ कांड क्रमांक-174/24 दर्ज कर अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों का फोटो जारी किया है।
265 total views, 1 views today