सीपीएम विधायक पर हमला निंदनीय, माले ने की जांच की मांग

एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल (Bhakpa Male State Secretary Kunal) ने बीते 29 मई की रात्रि समस्तीपुर में सीपीएम कार्यालय पर चढ़कर उनके विधायक दल के नेता अजय कुमार पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आज अपराधियों का मनोबल चरम पर है। ऐसा लगता है कि बिहार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर अजय कुमार पर दो बार जानलेवा हमला बेहद चिंताजनक है। इस मामले में राज्य सरकार को अविलम्ब हस्तक्षेप करना चाहिए। पता चला है कि हमले के दौरान उनका एक गार्ड घायल हो गया है और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
कहा कि 30 मई को समस्तीपुर में इस घटना के खिलाफ हुए प्रदर्शन में उनकी पार्टी भी शामिल रही है।
ज्ञात हो कि अपराधियों द्वारा एक बार फिर 29 मई की देर रात विभूतिपुर विधायक कॉ अजय कुमार पर हमला किया गया, जिसमें विधायक बाल बाल बच गए। जबकि हमले में विधायक का एक अंगरक्षक घायल हो गया। घटना के बाद अपराधी मोटरसाइकिल घटना स्थल पर छोर कर फरार हो गये, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस संबंध में भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की निंदा करते हुए जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। माले नेता ने कहा है कि यह कैसी शासन व्यवस्था है। सुशासन बाबू कि वर्तमान बिहार सरकार में विधायक भी सुरक्षित नहीं है तो फिर जनता जनार्दन का क्या हाल होगा।

 247 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *