प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड के पलामू में घटी घटना के वारदात स्वरूप वहाँ 35 से 40 दलितों को विशेष समुदाय के लोगों द्वारा जबरन घर तोड़कर पलायन करने पर मजबूर करने को लेकर नोवामुंडी भाग एक निवासी मनीषा कुमारी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि जिन दलितों को पलायन करने पर मजबूर किया गया है, वे पलामू क्षेत्र के स्थाई रहने वाले लोग हैं। वे वर्षों से वहां रह रहे हैं। अतः अनुसूचित जाति के लोगों के ऊपर अत्याचार किया जाना असहनीय एवं समाज के विरुद्ध कार्य है।
संबंधित मसले के निराकरण एवं शांति व्यवस्था स्थाई तौर से कायम किए जाने हेतु मनीषा ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से अपील की है कि जनहित में न्यायिक व उचित कदम उठाया जाय।
270 total views, 1 views today