एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में आयोजित नवरात्रा व् विजयादशमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। विजयादशमी के समापन के अवसर पर जगह जगह महिलाओं ने बीते 5 अक्टूबर को पूजा पंडालो में जाकर माँ दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेला रस्म की अदायगी की तथा माँ जगदम्बा को नम आँखों से विदा की।
दुर्गा पूजा का विजयदशमी के दिन समापन हो गया। इस मौके पर बेरमो कोयलांचल के करगली बाजार, करगली गेट, सुभाषगर, जवाहर नगर, बेरमो सीम, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, फुसरो व् अन्य पूजा पंडालों में महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित किया।
इसके बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाकर उत्सव मनाया। महिलाओं ने पान के पत्तों से मां दुर्गा के गालों को स्पर्श कर उनकी मांग और माथे पर सिंदूर लगाकर अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। साथ हीं नम आँखों से विदाई देते हुए अगले वर्ष पुनः आने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रत्येक पूजा पंडालो में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालू उपस्थित थी।
182 total views, 1 views today