एसोसिएशन का 9वें दिन हड़ताल से लदनी मज़दूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना में लोकल सेल ट्रक ओनर एसोसिएशन द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से लगातार हड़ताल जारी है। जिसके कारण हजारों लदनी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
जानकारी के अनुसार हड़ताल का कारण उक्त भाड़ा में बृद्धि करना बताया जाता है। एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष राजन साव का कहना है कि जब डीजल का रेट ₹63 प्रति लीटर था, उस वक्त जो ट्रक भाड़ा दिया जा रहा था, वही भाड़ा आज ₹94 से अधिक प्रति लीटर डीजल होने पर दिया जा रहा है।
जिसके कारण ट्रक मालिकों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में डीजल, टायर, पार्ट्स-पुर्जे की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। चालक -उपचालक के वेतन में भी वृद्धि हो चुकी है। लेकिन ट्रक का भाड़ा नहीं बढ़ाया गया है। इसलिए ट्रक ओनर एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
अध्यक्ष के अनुसार 9वें दिन भी कोई सकारात्मक पहल प्रबंधन और डीओ होल्डर की ओर से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई से धरना – प्रदशर्न कार्यक्रम शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा है कि जब तक मांग नहीं मान ली जाती है, तब तक एसोसीएशन के ट्रको में लोकल सेल का कोयला लदाई शुरू नहीं हो सकेगा। दूसरी ओर हड़ताल से हजारों लदनी मजदूरों के समझ भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
214 total views, 1 views today