दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटी एसोसिएशन की टीम

गुलजार होगा जवाहर विधाभावन का ग्राउंड

मुश्ताक खान/मुंबई। करीब 68 वर्षों से प्रति वर्ष होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव को इस वर्ष तकनीकी कारणों से चेंबूर के हिंदी हाई स्कूल परिसर के बजाए आर सी मार्ग पर स्थित जवाहर विधाभावन के सामने आरसीएफएल के ग्राउंड पर आयोजित किया जा रहा है।

69वें दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटे चेंबूर दुर्गा पूजा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरोजीत लोध और महासचिव सुरजीत सेनगुप्ता ने आरसीएफ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुरलीधर करपे से औपचारिक मुलाकात की व उन्हें निमंत्रण पत्र भी दिया।

गौरतलब है कि चेंबूर दुर्गा पूजा एसोसिएशन द्वारा 69 वर्षों से भव्य रूप से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। कुल 10 दिनों के इस महोत्सव में पूजा अर्चना के आलावा विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आरसीएफ पुलिस स्टेशन की हद में स्थित जवाहर विधाभावन के ग्राउंड में करीब 400 सौ से अधिक विभिन्न प्रकार की दुकानों का संगम देखने को मिलेगा।

ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इस वर्ष के दुर्गा पूजा व मेला को नया रूप देने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों ने काफी मेहनत की जा रही है। आरसीएफ पुलिस और सीसीटीवी की निगरानी में बंगाल की तर्ज यहां का पंडाल और दुकानों को बनाया, सजाया जा रहा है। मौजूदा सजावट को देख कर अभी से लोग कहने लगे हैं कि चेंबूर का दुर्गा पूजा नहीं देखा तो मुंबई में कुछ नहीं देखा?

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस वर्ष चेंबूर दुर्गा पूजा एसोसिएशन द्वारा
दुर्गोत्सव की रूप रेखा कुछ इस तरह बनाई है। शुक्रवार 20 अक्टूबर को महा षष्ठी पूजा, शनिवार 21 को महा सप्तमी, 22 और 23 को महा अष्टमी, 23 को ही महा नवमी, इसके बाद विजय दशमी, दशहरा और फिर श्री लक्ष्मी पूजा आदि का आयोजन किया जाना है। मौजूदा समय में दुर्गा पूजा के त्यौहार को भव्य बनाने की तैयारियां युद्ध स्टार पर चल रही है।

Tags:# Association team busy in preparation for Durga Puja

 175 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *