लौह अयस्क ढ़ुलाई भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर एसोसिएशन ने टाटा स्टील को सौंपा मांग पत्र

एस. के. पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बड़ाजामदा स्थित माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया ने 22 मई को ट्रक मालिकों के साथ बैठक की। बैठक के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में कहा गया कि बीते 13 मार्च को टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन को एसोसिएशन के द्वारा लिखित आवेदन के साथ सूचित कराया गया था कि आए दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए मालवाहक गाड़ियों का भाड़ा बढ़ाया जाए।

बैठक में कहा गया कि टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन ने आश्वस्त किया था कि अप्रैल माह से भाड़े में बढ़ोतरी की जाएगी। उसके बावजूद आज तक भाड़े में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसको लेकर सभी ट्रक मालिकों ने लौह अयस्क ढ़ुलाई गाड़ी भाड़ा की बढ़ोतरी एवं अन्य मांगों को लेकर माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन ने कंपनी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा।

एसोसिएशन ने अपने मांग पत्र में कहा है कि हमने अपनी समस्याओं को लेकर विगत 13 मार्च को अवगत कराया था, जिसमें परिवहन भाड़ा दर बढ़ोतरी के साथ अन्य मांगों से अवगत कराया गया था। जिसके द्वारा टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन ने आश्वस्त किया था कि अप्रैल 2023 के बाद एसोसिएशन की मांगों पर विचार किया जाएगा।

परंतु अप्रैल माह बीत जाने के बाद भी एसोसिएशन की मांगों पर सकारात्मक विचार ना कर कोई सूचना नहीं दी गई है। कहा गया कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा यही हाल रहा तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है।

पत्र में कहा गया कि खदान से बड़ाजामदा साइडिंग तक 300/- रुपए प्रति टन, खदान से गुवा साइडिंग तक 330/- रुपए प्रति टन, खदान से बोकना प्लॉट तक 250/- रुपए प्रति टन लौह अयस्क परिवहन भाड़ा दी जाए। साथ ही एक ना एक समस्या कंपनी के द्वारा हमेशा आए दिन हम वाहन मालिकों के समक्ष उत्पन्न किया जाता है।

गाड़ी ड्राइवरों के लिए कार्ड सिस्टम किया गया है। जो एसोसिएशन के
लिए उपयुक्त नहीं है, क्योंकि कोई भी ड्राइवर किसी भी गाड़ी या वाहन मालिक का स्थाई ड्राइवर नहीं होता है। कंपनी के द्वारा इस प्रक्रिया को निरस्त किया जाए।

प्रबंधन से मांग की गई है कि उक्त मांगों पर जल्द से जल्द विचार कर सकारात्मक कदम उठाएं, अन्यथा हम अपने संगठन से जुड़े सभी वाहनों को स्वत: अनिश्चित काल के लिए ठप्प कर देंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स कंपनी प्रबंधन की होगी।

आयोजित बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, मनोज साहू, रिमू बहादुर, रूपा खान, रामानुज सिंह, चंद्रवंशी, मदन प्रसाद गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *