ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के सहायक लोक अभियोजक के रूप में नवीन कुमार मिश्रा एवं आशीष रंजन लोहरा ने 2 दिसंबर को पदभार ग्रहण किया।
मालूम हो कि नवीन कुमार मिश्रा इससे पहले सिमडेगा में सहायक लोक अभियोजक के रूप में कार्य कर रहे थे। वही आशीष रंजन लोहरा हजारीबाग में ट्रेनिंग कर रहे थे। इस बारे में दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि वह पूरी तन्मयता से अपना कार्य करेंगे और हमेशा सहायक लोक अभियोजक के कार्य को पूरी लगन से पूरा करेंगे, जिससे पीड़ितों को इंसाफ मिले।
इस अवसर पर सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों नए सहायक लोक अभियोजक जिनका तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में पोस्टिंग हुआ है। अपने काम के प्रति काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। जिससे मालूम होता है वे पूरी लगन से अपने काम करेंगे और पीड़ितों को इंसाफ दिलाने में अपना योगदान देंगे। मौके पर रानू सिंह, महेश कुमार आदि मौजूद थे ।
163 total views, 1 views today