प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में सहायक लोक अभियोजक आशीष कुमार तिवारी ने 3 मार्च को अपना योगदान दिया।
बताते चलें कि जनवरी महीने में सहायक लोक अभियोजक हसन वारसी सेवनिवृत हो गए थे। जिसके बाद सिर्फ अपर लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह ही कार्यरत थे।
अपना योगदान देने के बाद तिवारी ने बताया कि अभियोजन पक्ष को पूरे जोर-शोर से न्यायालय के समक्ष रखूंगा। अभियोजन के साक्ष्यों को न्यायालय में उपस्थित कर पाऊंगा, ताकि न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन समयबद्ध तरीके से हो सके।
246 total views, 1 views today