गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक और एक किरानी को बिहार विजिलेंस टीम ने 17 जनवरी को ₹7000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि एक कर्मचारी के वेतन भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की गई थी। यह गिरफ्तारी वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर अंचल कार्यालय के नजदीक स्थित जिला उद्यान कार्यालय में की गई। बताया गया कि गोरख राम नामक एक कर्मचारी को दिसंबर 2024 का वेतन भुगतान के लिए उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शशांक कुमार घूस की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत उक्त कर्मचारी ने बिहार स्पेशल विजिलेंस टीम को किया।
गोरख राम ने स्पेशल विजलेंस की टीम से यह शिकायत की थी कि शशांक कुमार और अरबिंद झा ने उनसे दिसंबर 2024 का वेतन जारी करने के लिए सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायतकर्ता गोरख राम ने यह भी आरोप लगाया कि उनका कहना था कि जबतक तुम रुपया खर्च नहीं करोगे, तब तक तुम्हारा काम नहीं होगा।
शिकायत मिलने के बाद स्पेशल विजलेंस की टीम ने मामले की जांच की, जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने शिकायत का सत्यापन किया और फिर उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शशांक कुमार और कर्मी अरबिंद झा के खिलाफ मामला दर्ज कर स्पेशल विजलेंस की टीम ने मामले की पुष्टि की।
फिर टीम ने शिकायतकर्ता को अरबिंद झा और सहायक निदेशक शशांक कुमार से संपर्क करने का निर्देश दिया था। दोनों आरोपियों शशांक कुमार और अरविन्द झा को 17 जनवरी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर पटना ले गई और उसे 18 जनवरी को विजिलेंस कोर्ट पटना में पेश किया जाएगा।
273 total views, 1 views today