ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में विधि व्यवसाय करने वाले तथा अधिवक्ता संघ के सदस्य विकाश चंद्र झा का बीते 23 सितंबर को ईलाज के दौरान निधन हो गया था। उसी को लेकर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, अभिषेक कुमार मिश्र, गिरिवर कुमार महतो, निरंजन महतो, त्रिलोचन सिंह ने मृत्यु लाभ योजना के तहत मृत्यु उपरान्त उनकी पत्नी सुप्रिया झा को पचास हजार की सहायता राशि अधिवक्ता संघ की ओर से प्रदान की।
इस अवसर पर संघ के महासचिव महतो ने बताया कि तेनुघाट अधिवक्ता संघ उनके और उनके परिवार के साथ हमेशा सुख दु:ख में खड़ा रहेंगे। वहीं पत्रकारों द्वारा उनके नावालिग बच्चों के बारे में जानना चाहा तो बताया कि इसपर भी संघ विचार करेगी। कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा जो भी लाभ होगा उसे दिलाने का संघ पूर्ण कोशिश करेगी क्योंकि यह संघ के परिवार की बात है।
207 total views, 1 views today