ताजपुर पहुंची माले का किसान यात्रा, गांधी चौक पर सभा आयोजित
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। प्रखर किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती पर बिहटा स्थित उनके आश्रम से शुरु अखिल भारतीय किसान महासभा एवं भाकपा माले (Bhakpa Male) की किसान यात्रा मुजफ्फरपुर के रास्ते 13 मार्च को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर पहुंची। ढ़ोल- नगाड़े के साथ यात्रा में शामिल किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव, डाक्टर प्रेमा देवी, जीतेंद्र यादव आदि को स्थानीय गांधी चौक पर किसानों ने नारेबाजी के बीच माला पहनाकर स्वागत किया।
गांधी चौक ताजपुर में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए महासभा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने, न्यूनतम मूल्य पर फसल खरीदने हेतु कानून बनाने, बिहार में सरकारी मंडी व्यवस्था बहाल करने, बटाईदारों को सभी तरह के सरकारी लाभ देने का गारंटी करने, किसान के तमाम तरह के लोन माफ करने, खाद- बीज-कृषि यंत्र खरीद में सब्सीडी देने, बढ़ते महंगाई पर रोक लगाने, बिजली विधेयक 2020 वापस लेने की मांग को लेकर जारी अभियान में सहयोग देने के साथ ही 18 जनवरी को पटना में विधानसभा घेराव में भाग लेकर सफल बनाने की अपील उपस्थित किसानों से की।
भाकपा माले ताजपुर प्रखड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बड़ी भागीदारी दिलाकर सभा को सफल बनाने को लेकर किसानों समेत ताजपुर वासियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर अमित कुमार, राम कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, शंकर सिंह, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, रतन सिंह, भूषण साह, मलितर राम, रवीन्द्र प्रसाद सिंह, नौशाद तौहिदी, मुकेश सिंह, कुशेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा, उपेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, विन्देश्वर दास आदि मौजूद थे। इस अवसर पर जोरदार नारेबाजी के बीच मोटर साइकिल जत्था ने यात्रा को समस्तीपुर की ओर लेकर रवाना हो गया।
241 total views, 1 views today