ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व में 12 मई को तेनुघाट अतिथि भवन में गोमिया विधानसभा स्तरीय युवा संवाद का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो महतो ने युवाओं से राजनीति के बारे में चर्चा परिचर्चा की। कहा कि आज की युवा पीढ़ी राजनीति के बारे में क्या विचार करती है। जिस पर अपने विचार व्यक्त किया। यहां कई युवाओं ने कहा कि राजनीति एक सेवा भावना है। एक सक्रिय योगदान है। राजनीति के माध्यम से ही देश में विकास कर सकते हैं।
महतो ने बताया कि जब राजनीति में कदम रखा था उस समय मेरा लक्ष्य सिर्फ वोट हासिल करना ही नहीं था। कहा कि समाज को सही दिशा दशा देना ही हमारा लक्ष्य है। राज्य की नीति ऐसी होनी चाहिए जिससे समाज, राज्य और देश विकसित हो। कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राजनीति में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा।
तब जाकर समाज और राज्य का विकास होगा। तभी पूरे देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेहतर विकल्प चुनने का उचित समय है जो देश को विकास की ओर ले जाए। अपनी सोच को विकास की ओर ले जाए, ऐसे नेताओं को सुनने का मौका अपने हाथों से न जाने दे।
मौके पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
155 total views, 2 views today