प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। विभिन्न मांगों समेत समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के आधारपुर मौब लींचिंग के विस्थापितों को आर्थिक सहायता देकर पुनर्वास कराने की मांग को लेकर 26 जुलाई को माले विधायकों का बिहार विधानसभा मुख्य द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।
उक्त जानकारी भाकपा माले (Bhakpa Male) समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य एवं ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के शह पर पुलिस प्रशासन आधारपुर कांड के दोषियों को बचाने का कुचक्र कर रही है उसे माले कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।
इन्हीं मांगो को लेकर तथा बिहार की आम जनता को जगाने के उद्देश्य से माले विधायकों द्वारा बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
284 total views, 2 views today