एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दो दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को बोकारो पहुंची झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने जिला परिसदन में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने किया।
बैठक में समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो, संजीव सरदार, रोशन लाल चौधरी, श्वेता सिंह सहित जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने क्रमवार खनन विभाग, प्रदूषण बोर्ड, वन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, बीएसएल समेत अन्य विभागों एवं विभिन्न उद्योग प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। समिति ने समीक्षा क्रम में खनन विभाग से बोकारो जिले में उपलब्ध बालू घाटों की जानकारी ली। जिसमें कितने बालू का अब तक खनन हुआ है, प्रतिदिन कितने वाहनों से बालू का उठाव होता है। टीम द्वारा कितनी बार घाटों का औचक निरीक्षण किया गया है और क्या कार्रवाई की गई है, कि विस्तृत जानकारी समिति को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में झारखंड प्रदूषण बोर्ड के धनबाद इकाई द्वारा जिले में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई की समिति ने समीक्षा की। क्षेत्रीय पदाधिकारी (आरओ) से साइडिंग क्षेत्रों का निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा। इस क्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों एवं निगरानी व्यवस्था पर समिति ने असंतोष जताया। समिति सदस्यों ने आरओ स्तर से विभिन्न तरह के वायु प्रदूषण रोकने को लेकर की गई कार्रवाई एवं कार्रवाई के लिए मुख्यालय स्तर से पत्राचार का विस्तृत ब्योरा मांगा।
वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पौधों के बदले पौधरोपण की स्थिति की जानकारी ली गई। समिति ने जिले में संचालित विभिन्न सड़क निर्माण के दौरान प्राप्त अनुमति के विरूद्ध पौधरोपण की स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने को कहा। समीक्षा क्रम में बीएसएल प्रबंधन द्वारा सेक्टर इलेवन अंतर्गत खुले में कूड़ें के निस्तारण मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। नगर सेवा विभाग एवं प्रदूषण बोर्ड द्वारा इस पर अपनी बात कहीं गई।
समिति ने बीएसएल प्रबंधन से इस संबंध में बोर्ड एवं जिला प्रशासन के साथ किए गए पत्राचार एवं प्रदूषण बोर्ड द्वारा बीएसएल के विरूद्ध की गई कार्रवाई से संबंधित पत्राचार की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, बियाडा सचिव मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणि, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता राम प्रवेश राम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी मनरेगा पंकज दूबे समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
इससे पूर्व, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीएलआर निदेशक एवं अपर समाहर्ता ने झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति एवं सदस्यों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। उधर, समिति ने रेलवे साइडिंग बोकारो एवं बियाडा क्षेत्र के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि का भी औचक निरीक्षण किया। प्रदूषण नियंत्रण को लेकर औद्योगिक प्रतिष्ठानों में की गई व्यवस्थाओं, सरकारी नियमों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया।
34 total views, 14 views today