एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के कक्षा 12वीं का छात्र अस्मित कुमार ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स में लंबी कूद (लॉन्ग जंप) में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय, माता-पिता तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ज्ञात हो कि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष क्लस्टर स्तर, तत्पश्चात प्रांत स्तर और अंततः राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेल स्पर्धा का आयोजन कराया जाता है। जिसमें देश के समस्त डीएवी स्कूल के छात्र छात्रा भाग लेते हैं।
देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते 2 से 4 दिसंबर तक आयोजित मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में विभिन्न 22 प्रांतो से आए 2800 से अधिक प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया। जिसमें डीएवी ढोरी विद्यालय के तीन अन्य प्रतिभागियों कक्षा 11वीं का शिवम कुमार, दसवीं का सागर कुमार तथा सिकंदर बास्की ने राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया था। किंतु उन्हें चौथी और पांचवी रैंक पर संतोष करना पड़ा।
विद्यालय के प्रार्थना सभा में 9 दिसंबर को उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्मित का स्वागत तथा उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों, उनके माता- पिता तथा क्रीड़ा शिक्षकों अनिल कुमार, विनोद तिवारी, शुभम सिंह तथा शीतल समेत शिक्षक- शिक्षिकाओं को सफलता के लिए साधुवाद दी साथ हीं स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न विषयों के शिक्षक- शिक्षिकाए यथा पी के सहाय, शिवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, साधु चरण शुक्ला, गोपाल शुक्ला आदि उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today