फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। आईआईटी एवं देश के अन्य बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित जेईई एडवांस 2020 में बोकारो (Bokaro) जिला के हद में सिवनडीह के इस्लामपुर निवासी अजमत उल्लाह अंसारी एवं महिमन खातुन का पुत्र असर अली ने सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
असर अली ने जेईई एडवांस में पुरे देश में 7833 वां रैंक लाकर अपने कस्बे का नाम रोशन किया। असर के नाना हाजी नूर हक अंसारी ने बताया कि उनके दमाद एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं। मगर मेरा नाती बचपन से ही नटखट और पढ़ने लिखने तथा खेलकूद में काफी मन लगाता था। आज उसी के कारण सफलता हासिल हुआ। हाजी नूर ने आशा जताते हुए कहा कि जिस तरह मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम को देश स्तर पर सम्मान दिया जाता है उसी तरह उनका नवासा भी देश का नाम रोशन करेगा। असर के पिता ने कहा कि उनका पुत्र जिस तरह सभी एग्जाम में अभी तक जिस तरह का नंबर लाया है। आगे चलकर इसी तरह वह अपने पढ़ाई में हमेशा अब्बल आयगा। उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है।
472 total views, 1 views today