एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर बाजार क्षेत्र के कर्बला पोखर स्थित ट्रांसफार्मर एवं केबुल में खराबी के कारण 5 दिनों से ताजपुर बाजार क्षेत्र का बिजली बाधित है। जलापूर्ति बाधित है। गर्मी से रात्रि में रहिवासी ठीक से सो नहीं पाते हैं। दुकानदार से लेकर व्यवसायी तक परेशान है। जेई, मिस्त्री से पूछने पर आज कल कहकर टाल दिया जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी इनौस जिला सचिव आसिफ होदा एवं ताजपुर प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने 11 अक्टूबर को दी। नेताद्वय ने कहा कि अगर तत्काल ट्रांसफार्मर, केबुल तार, पोल को ठीक कर बिजली चालू नहीं किया गया तो 12 अक्टूबर को 11 बजे से अस्पताल चौक पर जुलूस निकालकर बिजली विभाग के अधिकारियों का पूतला दहन किया जाएगा।
इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में बिजली की स्थिति दयनीय है। लगातार सुधार करने की मांग को विभाग द्वारा अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने ताजपुर वासियों से उक्त आंदोलन में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।
169 total views, 1 views today