किसानों पर हमला की जांच कर कार्रवाई करे विभाग वरना आंदोलन-माले
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। 267 रुपए का यूरिया 350 रुपये की मनमानी कीमत पर बेचे जाने का विरोध करने पर गांधी चौक पर दुकानदार द्वारा बीते 6 फरवरी को किसानों पर किये गये हमले की निंदा करते हुए अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग भाकपा माले समस्तीपुर जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने की है।
उन्होंने 7 फरवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाकपा माले दलाल- माफिया के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रही है। ऐसी स्थिति में दलाल- विचौलिया कानून को हाथ में लेकर हमले की राजनीति न करें, अन्यथा भाकपा माले जवाबी कार्रवाई करेगी।
युवा नेता आसिफ होदा ने कहा कि भाकपा माले की लड़ाई ताजपुर में सही कीमत पर किसानों को खाद, बीज, कृषि यंत्र, दवा आदि उपलब्ध कराने की है। दुकानदार के खिलाफ उनकी लड़ाई नहीं है। दुकानदार भी अपने दुकान से दलाल- माफिया को हटाए। भाकपा माले इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
245 total views, 1 views today