गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला समाहरणालय हाजीपुर के सभा कक्ष में 27 फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आशुतोष कुमार उर्फ दीपू ने 27 मत प्राप्त कर ज़िला परिषद अध्यक्ष के पद पर कब्जा जमा लिया है।
ज्ञात हो कि निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चौरसिया बीते वर्ष 2022 में एक मत से आशुतोष कुमार को हराकर अध्यक्ष बने थे, लेकिन जिला परिषद के सदस्यों द्वारा रमेश चौरसिया के खिलाफ गत 5 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था। जिस वजह से आज अध्यक्ष पद के लिय चुनाव कराया गया।
आशुतोष को निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा उन्हे पद की शपथ भी दिलाई गई।इसकी खबर मिलते ही उनके समर्थकों का जोश हाई हो गया। समर्थक वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित कलेक्ट्रेट के बाहर जश्न मनाने लगे।
बताया जाता है कि निवर्तमान अध्यक्ष रमेश चौरसिया बिहार के बड़े इलेक्ट्रिक व्यवसायी हैं। वही नए जिप अध्यक्ष आषुतोष उर्फ दीपू सराय के गल्ला व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा है।इनके अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन के साथ ही जिले के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
नए जिप अध्यक्ष आशुतोष को वैशाली जिला जन सुराज से जुड़े जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त था। वैशाली चुनाव समिति सदस्य जन सुराज के नीरज सिंह ने भी आशुतोष के वैशाली जिला परिषद अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हे शुभकामना दी है।
493 total views, 1 views today