मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। राजद कार्यालय कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर में (Ashram in Samastipur) 10 दिसंबर को एक सादे समारोह आयोजित की गई। समारोह में अकलियत कमिटी के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष मो. नसीम अब्दुल्लाह अंसारी द्वारा मो. अशरफ अली को समस्तीपुर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष मनोंनित किया गया। साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए मो. आशिक को उजियारपुर प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो. नसीम अब्दुल्लाह ने कहा कि दोनों के मनोनयन से दल में बेहद मजबूती आएगी। ईधर मो. अशरफ और मो. आशिक के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए युवा राजद के प्रदेश महासचिव रंजीत राय, रौशन यादव, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज, सत्यविन्द पासवान, राम बाबु चौरसिया, पिंकी राय, अनिता देवी, सूरज कुमार दास, शत्रुघन राम, विजय पंडित, राजेश्वर महतो आदि ने नव मनोनितो को बधाई के अलावा शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए साधुवाद दिया।
293 total views, 1 views today