फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। यूपीएससी, बीपीएससी और अन्य लोक सेवा परीक्षाओं की तैयारी के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अशोका सिविल सर्विसेज अब बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड में भी उपलब्ध है। इसके नवीनतम केंद्र का उद्धघाटन 16 जून को बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने किया।
बोरिंग रोड चौराहा स्थित अशोका सिविल सर्विसेज का यह नवीनतम केंद्र पटना में इस संस्थान की दूसरी शाखा है। इस संस्थान की पहली शाखा पटना विश्वविद्यालय के सामने अशोक राजपथ में स्थित है। यह संस्थान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये गंगाघाट पटना में नि.शुल्क कक्षायें भी चलाता है।
इस संस्थान की स्थापना रितु जायसवाल और उनके पति अरूण कुमार की साझा दृष्टि के आधार पर की गई है। जिससे बिहार में ही बिहार के छात्रों को यूपीएससी और बीपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सही मागदर्शन प्रदान किया जा सके।
214 total views, 1 views today