पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किए गए कला समीक्षक अशोक भौमिक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार ललित कला अकादमी पटना के संयुक्त तत्वावधान में 28 फरवरी को कला मंगल श्रृंखला के अंतर्गत कला समीक्षक अशोक भौमिक दिल्ली के द्वारा भारतीय चित्रकला में आधुनिकता विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन कन्सर्ट हॉल, बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर पटना में किया गया।
इस अवसर पर अकादमी सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार अमृता प्रीतम द्वारा कला समीक्षाक भौमिक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सत्तर और अस्सी के दशक के राजनीतिक कविता पोस्टर आन्दोलन से सघन रूप से जुड़े अशोक भौमिक पोस्टर को एक कला के रूप में स्थापित करने की दिशा में लगातार सक्रिय रहे हैं। हाल के दिनों में वे छोटे शहरों और कस्बों में अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के माध्यम से चित्तप्रसाद, जैनुल आबेदिन, कमरुल हसन, सोमनाथ होर, सादेकैन सरीखे प्रगतिशील चित्रकारों को जनता से परिचित कराने के महत्त्वपूर्ण काम में निरन्तर जुटे हुए हैं।
इस अवसर पर अकादमी सचिव सह विशेष कार्य पदाधिकारी, कला, संरकृति एवं युवा विभाग अमृता प्रीतम, कार्यक्रम के संयोजक पदम्श्री श्याम शर्मा, सह संयोजक मनोज कुमार बच्चन, बिरेन्द्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ कलाकार मिलन दास, शैलेन्द्र कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार पांडेय, अर्चना सिन्हा, राजकुमार लाल, चन्द्रभुषण श्रीवास्तव, मनोज कुमार सहनी, अलका दास, साधना देवी, सुनील कुमार, रूपक सिन्हा, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, अरूण सिंह, अनीश अंकुर, राकेश कुमार झा, देवपूजन कुमार, ओमकार नाथ, चन्दन कुमार, कुमारी शिल्पी रानी एवं कई वरिष्ठ कलाकार, कला समीक्षक आदि उपस्थित रहे।
54 total views, 54 views today