राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बीते 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 67 स्कूल नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में बोकारो थर्मल की आशा किरण बारला ने
800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड सहित बोकारो थर्मल का नाम रौशन किया है।
महिला खिलाड़ी आशा किरण बारला बोकारो थर्मल जीएम कॉलोनी स्थित भाटिया एथेलेटिक्स एकेडमी में खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षक अंशु भाटिया ने बताया कि 30 दिसम्बर को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में आयोजित नेशनल गेम्स दौड़ प्रतियोगिता में आशा ने गोल्ड मैडल जीता है। आशा किरण की जीत पर बोकारो थर्मल सहित बेरमो वासियो में हर्ष व्याप्त है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में लगभग 15 वर्षो से जमे दस अधिकारियों का तबादला डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के मैनेजर एचआर निशांत प्रशांत ने आदेश पत्र के अनुसार बोकारो थर्मल प्लांट के परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने जानकारी की पुष्टि की है।
परियोजना प्रधान के अनुसार बोकारो थर्मल प्लांट में विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी जीतेन्द्र कुमार, उप प्रबंधक (विद्युत) का बीटीपीएस से एमटीपीएस, सुप्रिया सरकार सहायक प्रबंधक (विधुत) का बीटीपीएस से एमटीपीएस, निशा कुमारी प्रबंधक इलेक्ट्रिकल का बीटीपीएस से सीटीपीएस, हरे राम साव सहायक प्रबंधक मैकेनिकल का बीटीपीएस से एमएचएस मैथन, आदि।
दीपक कुमार साहू प्रबंधक मैकेनिकल का बीटीपीएस से एमटीपीएस, संतोष कुमार सिन्हा प्रबंधक मैकेनिकल का बीटीपीएस से एमटीपीएस, बलवंत कुमार यादव प्रबंधक मैकेनिकल का बीटीपीएस से एमटीपीएस, राजू कुमार चौधरी उप प्रबंधक मैकेनिकल का बीटीपीएस से डीएसटीपीएस, मनीष कुमार उप प्रबंधक (सी एवं आई) का बीटीपीएस से एमटीपीएस, नेयाज़ अंसारी उप प्रबंधक (सी एवं आई) का बीटीपीएस से सीटीपीएस तबादला किया गया है।
123 total views, 1 views today