प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी ऐश पौंड में कार्यरत ठेका मजदूरों ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 16 फरवरी को बोकारो जिला के हद में डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित ऐश पौंड में छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप्प करा दिया। हंगामे के कारण वार्ता विफल हो गया।
जानकारी के अनुसार डीवीसी के बोकारो थर्मल में यूसीसी कंपनी, बीएलए कंपनी एवं एकेएल कंपनी छाई का ट्रांसपोर्टिंग कार्य करवा रही है। इससे पूर्व बीकेबी कंपनी छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य करवा रहीं थीं।
कार्यरत मजदूरों का कहना है कि पूर्व में बीकेबी कंपनी सभी मजदूरों का अकेले मासिक वेतन का भुगतान करती थी, परंतु वर्तमान में तीन कंपनियों ने अलग अलग छाई ट्रांसपोर्टिंग का कार्य डीवीसी से लिया है। हम सभी मजदूरों का मासिक वेतन का भुगतान सिर्फ एक ही कंपनी करें। इसके अलावे पूर्व में मासिक वेतन में बढ़ोतरी से संबंधित मांग पत्र बीकेबी कंपनी एवं डीवीसी प्रबंधन को दिया गया था। जिस पर अभी तक विचार नहीं किया गया है। न ही सुविधाओ में बढ़ोतरी किया गया है।
आंदोलन रत मजदूरों के अनुसार जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं आंदोलन समाप्त करने को लेकर भारी हंगामा के बीच कंपनी प्रतिनिधियों के साथ मजदूरों की वार्ता हुई। जिसमें वेतन बढ़ोतरी अविलंब करने की मांग पर मजदूर अड़ गए। जिसके कारण वार्ता विफल रहा और आंदोलन जारी रखने की घोषणा किया गया।
वहीं इस मामले में कंपनी के प्रतिनिधि आरके श्रीवास्तव, राजेश वर्मा एवं सोमनाथ मुखर्जी मजदूरों को समझाने एवं आंदोलन समाप्त करवाने का प्रयास किया। परंतु मजदूर नहीं माने।
इस अवसर पर शहादत अंसारी, मुरारी महतो, भागीरथ तूरी, जावेद अंसारी, हयात अली, साबिर ताज, उमेश कुमार, जिब्राइल अंसारी, मंजू देवी, जैबून निशा, अतवरी देवी सहित कई ग्रामीण रहिवासी आंदोलन में शामिल थे।
125 total views, 1 views today