अजीत जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। महिला पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन पर राज्य प्रभारी सुधा के निर्देशानुसार पूर्वी सिहभूम जिला के हद में जमशेदपुर स्थित एग्रिको क्लब मैदान में 4 नवंबर को प्रातः महिला पतंजलि योग शिविर का आयोजन किया गया।
समिति के तत्वावधान में सर्वरोग निवारण के दूसरे दिन योग शिविर में टेल्को से आई युवति प्रभारी गौरी कर के सानिध्य में ॐ उच्चारण एवं गायत्री मंत्र, महा मृत्युंजय मंत्र, संकल्प मंत्र के उच्चारण के साथ योग शिविर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर योगासन स्पोट्स के अजय वर्मा द्वारा तीन मिनट ओम् का ध्यान योगिंग-जोगिंग,सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, प्रणायाम, सिंहासन, हास्यासन, तालिवादन बहुत ही सुंदर तरीके से समझाते हुए योग कराए गये।
इस अवसर पर डी एन शर्मा के द्वारा औषधिये पौधों की जानकारी भी योग शिविर मे आये गणमान्य रहिवासियों को दी गई। कई भाई, बहनों ने कठिन आसन जैसे सिरासन, चक्रासन, पूर्ण चक्रासन किए गये।
अंत मे शांति पाठ, भजन के साथ योग शिविर समापन की घोषणा की गई। शिविर मे बड़ी संख्या में आसपास के रहिवासियों ने शामिल होकर इसका लाभ उठाया। जलपान मे सभी को केला, सेव आदि फल वितरण किया गया।
240 total views, 1 views today