विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह निर्गत कर दिया गया। चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रत्याशी वोटर के बीच सक्रिय होकर कर रहे हैं अपनी जीत का दावा।
इस संबंध में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां पंचायत के पूनम कुमारी ने बताया कि उसने मास्टर ऑफ आर्ट इन रूलर डेवलपमेंट (एमए आरडी) तक पढाई की है। वह पिछले 6 वर्षों तक जल सहिया के पद पर कार्यरत थी।
शौचालय एवं पानी संबंधित समस्याओं को दूर करने का काम किया। घर घर नल कनेक्शन जुड़वाने सहित कई कार्य किये। वह गोमियां पंचायत से मुखिया पद के लिए अपना चुनाव चिन्ह बेल्ट के साथ चुनाव प्रचार कर रही है।
वहीं गोमियां पंचायत की दर्जनों महिला समूह को संचालित करने वाली ललिता देवी ने बताया कि वह हमेशा महिलाओं के उत्थान का कार्य करती रही है। समाज में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। गोमियां पंचायत के महिलाओं का स्नेह और आशीर्वाद उनके साथ है। वह अपने चुनाव चिन्ह ब्रश के साथ जनता के बीच जा रही है।
825 total views, 1 views today