एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के अवसर पर माता की षष्टी रूप कात्यानी देवी की पूजा अर्चना के बाद संध्या बेला में माता का पाठ खुलते ही दुर्गा पूजा पंडालो में भक्तों की भारी भीड़ जुटने लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के कथारा मोड़ शिव मंदिर तथा जारंगडीह मंदिर परिसर में स्थापित देवी दुर्गा का पट 20 अक्टूबर की देर संध्या क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता तथा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर आरके राणा द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया गया। माता का पट खुलते ही मंदिर प्रांगण मां के जयकारों से गूंज उठा। भक्तगण माता के प्रथम दर्शन पाने को आतुर दिखे।
इस अवसर पर कथारा शिव मंदिर पूजा पंडाल में क्षेत्र के महाप्रबंधक और थाना प्रभारी के अलावा बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आरके गुप्ता, बोड़िया उत्तरी पंचायत के मुखिया कामेश्वर महतो, पूजा कमेटी के संरक्षक दशरथ महतो, सचिव राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, रंजीत कुमार सिन्हा, बरियार महतो, उपेंद्र प्रसाद, रमेश यादव, ललन सिंह, सोमेन नियोगी, आदि।
राजेंद्र तिवारी, सुकुमार डे, पिंटू शर्मा, राहुल शर्मा, विजय यादव, खीरू यादव, एच अधिकारी, मृदुल घोष, राजू सिंह, अशोक झा, बांकुड़ा निवासी पुजारी कृष्ण चंद्र भट्टाचार्य, स्थानीय मंदिर में पुजारी अनिल पांडेय आदि उपस्थित थे।
वही जारंगडीह में जीएम गुप्ता ने विधिवत फीता काटकर माता रानी के पट खोलने की रस्म अदायगी की। इस अवसर पर जारंगडीह दुर्गा पूजा कमिटी पदाधिकारियों द्वारा गणमान्य जनों को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जीएम गुप्ता के अलावा सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, जारंगडीह पीओ पी. गुईन, कोलियरी प्रबंधक बाल गोविंद नायक, परियोजना अभियंता उत्खनन विशाल शर्मा, पूजा कमेटी सचिव सौरभ दुबे, कोषाध्यक्ष अजय रविदास, राहुल कुमार, संतोष कुमार, मुकेश मोहली ,आनंद कुमार, योगेंद्र सोनार, बसंत ओझा, श्याम सिंह आदि उपस्थित थे।
88 total views, 1 views today