मकर महोत्सव में आर्यन ने जीता विजेता का खिताब

भारी भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए बना चुनौती

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में बोकना पंचमुखी हनुमान मंदिर में आयोजित दो दिवसीय मकर महोत्सव पुरस्कर वितरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। नृत्य प्रतियोगिता में जमशेदपुर के आर्यन को विजेता का खिताब प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान इफिक्स क्रू ग्रुप एवं तीसरे स्थान पर बीबीटी ग्रुप को पुरस्कर प्रदान किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कर प्रदान किया गया।

सेल गोवा के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा आहूत उक्त रंगारंग नृत्य गीत कार्यक्रम में करीब पाँच हजार से अधिक रहिवासियों की उपस्थिति घंटों बनी रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंच मंदिर समिति के अध्यक्ष समीर पाठक ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सारंडा वन क्षेत्र में छिपी प्रतिभाशाली गायकों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया है।

आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से विजेता प्रतिभाशाली प्रतियोगी जिले की पहचान राष्ट्र स्तर पर बनाने में सक्षम हो सकेंगे। मकर संक्रांति के मेले के संदर्भ में कमेटी के अध्यक्ष पाठक ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है। इस दिन से खरमास खत्म हो जाता है। इस दिन दान और गंगा व स्थानीय कारो स्नान करने का विशेष महत्व है।

यहां आयोजित रंगारंग कार्यक्रम के शुरुआत में बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने हर हर संभू गीत गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी। सेल के चर्चित कलाकार हरजीवन कच्छप की बहुचर्चित गायक सुपुत्री श्वेता कच्छप के गीत ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
कार्यक्रम मे आए दिन छोटी छोटी बच्चियों पर हो रही अत्याचार पर आधारित थीम डांस पर इफिक्स क्रू डांस ग्रुप को दर्शकों ने खूब सराहा।

बतौर निर्णायक डीआईडी सीजन 6 फेम के प्रतिभागी रह चुके आर्या एवं विनय ने जजमेंट की। कार्यक्रम का सबसे विशेष आकर्षण उड़ीसा की चर्चित संबलपुर नृत्य रही, जिसने उपस्थित दर्शकों को अंदर से झूमने पर मजबूर कर दिया।

गुवा के मशहूर गायक संतोष बेहेरा द्वारा मंच संचालन किया गया। पंच मंदिर समिति के अध्यक्ष समीर पाठक ने मेला को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों के भागीदारी की पुरजोर सराहना की।

मौके पर मुकेश लाल, मदन दास, बबलू पाठक, सुदीप दास, राजा तांती, बिक्रम बिरुआ, धनीराम मुर्मू, विकाश सिंह, अमन पान, लंकेश दास, राजा महापात्र, अरुण वर्मा, विनय दास, वृन्दा गोप व अन्य कई क्षेत्रीय ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

समाजसेवी संस्थान साई इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा की टीम द्वारा भी अनुशासनिक व्यवस्था बनाए रखने का जी-तोड़ प्रयास जारी रहा।

उल्लेखनीय है कि गुवा क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के सक्रिय प्रयास के बावजूद भी पाँच हजार की अनियंत्रित भीड़ मे बोलानी, किरीबुरु, बड़ाजामदा, नोआमुंडी, बड़बिल के अतिरिक्त नुईया, ठाकुरा, विचाईकिरी एवं बोकना से पंच मंदिर हनुमान परिसर में घंटो जुटी रही।

संभावित रूप से 5000 रहिवासियों की भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। गुआ थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चाक-चौबंद पुलिसिया व्यवस्था के कारण इस वर्ष का मकर संक्रांति मेला गुवा के लिए ऐतिहासिक एवं चर्चा वाला रहा है।

 

 251 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *