आर्य समाज द्वारा एकदिवसीय यज्ञ का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। महर्षि दयानंद सरस्वती के मार्ग पर चलते हुए बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में योग केंद्र चंद्रपुरा में साल 2021 के अंतिम दिवस 31 दिसंबर को एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन आर्य समाज द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम (Program) के दौरान झारखंड राज्य (Jharkhand state) आर्य प्रतिनिधि सभा के पुरोहित रणवीर शास्त्री ने वेदों में निहित ईश्वर की भक्ति कैसे करें इस विषय में व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर रांची (Ranchi) से आये आर्य समाज के वक्ता शिवदयाल शर्मा ने अपने वक्तव्य में परोपकार को समाज के लिए अति आवश्यक बताया। सुरेश कुमार आर्य ने सभी आगंतुक महानुभावों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जगमोहन आर्य ने भी यज्ञ की महत्ता बताई। उन्होंने बताया कि यहां आर्य समाज में कुल 40 सदस्य है। सभी सदस्य इस यज्ञ में उपस्थित रहे।
353 total views, 1 views today