आर्या डिजिटल ओटीटी के 50 हजार से अधिक डाउनलोड्स पार

दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने दर्शकों, समर्थकों, प्रशंसकों व् टीम का जताया आभार

युधिष्ठिर महतो/धनबाद (झारखंड)। आर्या डिजिटल ओटीटी के 50 हजार से अधिक डाउनलोड्स पूरे हो चुके हैं।

प्रशंसकों के भरपूर आशीर्वाद और सहयोग के लिए आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने आभार जताया हैं। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में आर्या डिजिटल ओटीटी के 50 हजार से भी अधिक डाउनलोड्स प्रमाणित करता है कि आर्या डिजिटल ओटीटी के कंटेंट को दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि, वर्तमान में आर्या डिजिटल ओटीटी पर लगभग 1200 से भी अधिक वेब सीरीज, फिल्में, शॉर्ट फिल्में, म्यूजिक वीडियो, वेब स्टोरी आदि है, जो मनोरंजक और दर्शकों की पसंद के अनुसार है। दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि आर्या डिजिटल ओटीटी के लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है। जिसका परिणाम हैं कि काफी कम समय में 50 हजार से भी अधिक डाउनलोड्स पूर्ण हुए हैं। जल्दी ही एक लाख डाउनलोड्स भी पूरी होने की संभावना हैं।

बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी में विभिन्न भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध हैं। जिसके लिए मासिक शुल्क न्यूनतम हैं। वहीं यह स्मार्टफोन के अलावा स्मार्ट टीवी पर देखा जा सकता है। जबकि, बहुत जल्द सैटेलाइट टीवी चैनल भी उपलब्ध होनेवाला है। वर्तमान में लाइव स्ट्रीमिंग सुविधा उपलब्ध हैं।

आर्या डिजिटल ओटीटी के 50 हजार डाउनलोड्स पूर्ण होने से समर्थकों में हर्ष का माहौल हैं। वहीं पूरी टीम में भी हर्ष का माहौल है। राजपूत ने बताया कि सभी का सहयोग यूं ही मिलता रहें तो आगे और भी बेहतर कंटेंट्स लगातार दर्शकों को प्राप्त होती रहेगी। वहीं कलाकारों और निर्माता निर्देशकों के लिए आर्या डिजिटल ओटीटी एक खुला मंच है, जो भी जुड़ने को इच्छुक हो, वे जुड़ सकते हैं।

 23 total views,  23 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *