नई कमेटी प्रतिनिधियों द्वारा विधायक को किया गया सम्मानित
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कारो शाखा की नई कमेटी द्वारा 25 जनवरी को बोकारो जिला के हद में ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित विधायक आवास में विधायक कुमार जयमंगल सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर और उद्योग विरोधी है। उन्होंने कहा कि मजदूर एकजुट होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। विधायक सिंह ने नई कमेटी को भरपूर समर्थन देने की बात कही।
नई कमेटी में अध्यक्ष अरुंजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जमील अख्तर, दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार चौधरी, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, नारायण शर्मा, सचिव प्रताप सिंह, सहसचिव डोमन प्रसाद, मदन निषाद, रामचंद्र यादव, निरंजन सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे सहित कार्यकारिणी के 38 सदस्य बनाए गए है।
मौके पर राजेश कुमार सिंह, ओम प्रकाश चौहान, विजय दास, मेघनाथ सिंह, आनंद कुमार, लक्ष्मण महतो, अजीत सिंह, उमाशंकर महतो, जिबू विश्वकर्मा, गणेश करमाली, गौतम भट्टाचार्य, अंगद सिंह, भोला दीगार, अजीत रंजन, तेज प्रताप सिंह, लीलधारी प्रसाद गुप्ता, राजू रवानी, प्रमोद पासवान आदि उपस्थित थे।
175 total views, 2 views today