फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रखंड के बांधडीह दक्षिणी और गायछंदा पंचायतों में 17 जुलाई को प्रदान संस्था के द्वारा शेयर एंड केयर और डीएस ग्रुप (DS Group) के वित्तीय सहयोग से कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का नेतृत्व प्रदान की माधुरी देवी और एग्जीक्यूटिव सौरव कुमार ने किया।
आयोजित नुक्कड़ नाटक के टीम लीडर हबीब नाज़ ने स्थानीय रहिवासियों को बताया कि कोविड टीका से कोई खतरा नहीं होता, बल्कि इससे कोविड से बचा जा सकता है। इसे हर एक व्यक्ति को लगाने की जरुरत है।
इस दौरान सेंकड़ों ग्रामीण कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक होकर टीकाकरण के प्रति विश्वास व्यक्त किया और टीका लगाने की इच्छा जाहिर की। कार्यक्रम में तेजस्विनी महिला संघ की ललिता देवी, प्रतिमा देवी और सुगिया देवी आदि ने अपने कलाकारी से दर्शकों को टीकाकरण के लिए प्रभावित किया।
229 total views, 3 views today